लखनऊ:योगी सरकार ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चौथे बजट में पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग बजट पेश किया है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश किए गए चौथे बजट के तहत पुलिस के आधुनिकीकरण पर 112 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. प्रदेश में साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में 16 नए साइबर थाने खोले जाएंगे. अग्निशमन केंद्रों पर प्रदेश की योगी सरकार सोलर पावर प्लांट लगाएगी. पेश किए गए चौथे बजट में अग्निशमन के लिए 10 करोड़ रुपये, पुलिस फॉरेंसिक लैब के लिए 60 करोड़ रुपये पुलिस विभाग के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.
UP BUDGET : पुलिस विभाग के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया है. इस दौरान पुलिस के आधुनिकीकरण, साइबर क्राइम समेत कई चीजों को लेकर बजट पेश किया गया है. बजट के तहत पुलिस के आधुनिकीकरण पर 112 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
चौथा बजट 2020
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:08 PM IST