लखनऊ: एसटीएफ को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दारोगा से लूटी गई सरकारी पिस्टल समेत लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापगढ़ के थाना लालगंज के अंतर्गत महेशगंज में विशाल पासी नाम का एक लुटेरा पंचायत चुनाव में इस पिस्टल का सौदा करने की फिराक में है. पुलिस ने लुटेरे विशाल पासी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर लूटी गई पिस्टल और 9 एमएम की मैगजीन भी बरामद हुई है. उसके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है, जिससे वह घटनाओं को अंजाम देता था.
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान लूटी गई सरकारी पिस्टल बरामद, लुटेरा गिरफ्तार - लूटी गई सरकारी पिस्टल बरामद
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दारोगा से लूटी गई सरकारी पिस्टल समेत लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है, जिससे वह घटनाओं को अंजाम देता था.
लुटेरा गिरफ्तार
ड्यूटी के दौरान लूटी थी पिस्टल
एसटीएफ को विशाल पासी ने पूछताछ में बताया कि वह शाम को अपने दोस्त मुस्तफा के साथ बाइक से जा रहा था. उसी दौरान राम बहादुर सिंह पिस्टल लगा कर जा रहे थे. लुटेरे ने कुंडा बैसवारा रोड पर इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया. लुटेरे की तलाश में पुलिस काफी दिनों तक जुटी रही लेकिन, सफलता नहीं हाथ लगी. बता दें कि पिस्टल में मैगजीन की 10 गोलियां भी फायर की गई हैं.