उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की बात, इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की. इस वार्ता के दौरान इस साल श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को स्थगित किए जाने पर सहमति बनी है.

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 21, 2020, 4:35 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई वार्ता में इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित किए जाने पर सहमति बनी है. तीनों मुख्यमंत्रियों ने संवाद करते हुए कहा कि उनके-उनके राज्य में धर्म गुरुओं और कांवड़ संघों ने कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का प्रस्ताव किया है. इन प्रस्तावों पर सम्यक विचार करते हुए तीनों मुख्यमंत्रियों ने जनहित में इस वर्ष कावड़ यात्रा को स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया है.

एक जगह पांच से अधिक लोग न हों इकट्ठा
हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अपर पुलिस महानिदेशक जोन और मंडलायुक्तों से संवाद स्थापित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, कांवड़ संघों, पीस कमेटियों से संवाद स्थापित करें. कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते हुए किसी भी जगह पर पांच से अधिक लोग एकत्रित न होने पाएं. दो गज की दूरी, मास्क जरूरी का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.

जनता तक अपील को पहुंचाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म गुरुओं और कावड़ संघों से वार्ता के बाद उनकी अपील को जनता तक पहुंचाने और प्रचारित-प्रसारित करने के भी कार्य किए जाएं. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पांच या उससे कम की संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सावधानी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.

बकरीद को लेकर सावधानी के निर्देश
उल्लेखनीय है कि एक अगस्त को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस पर पर्व पर भी कोई भीड़ भाड़ न हो. सभी जिलों में धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि बकरीद के पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाए. प्रमुख स्थानों, बाजारों और चौराहों आदि पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी भी दी जाए, ताकि लोग सजग रहें.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: योगी सरकार ने 32 नवप्रशिक्षित लेखाधिकारियों को दी तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details