लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई वार्ता में इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित किए जाने पर सहमति बनी है. तीनों मुख्यमंत्रियों ने संवाद करते हुए कहा कि उनके-उनके राज्य में धर्म गुरुओं और कांवड़ संघों ने कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का प्रस्ताव किया है. इन प्रस्तावों पर सम्यक विचार करते हुए तीनों मुख्यमंत्रियों ने जनहित में इस वर्ष कावड़ यात्रा को स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया है.
एक जगह पांच से अधिक लोग न हों इकट्ठा
हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अपर पुलिस महानिदेशक जोन और मंडलायुक्तों से संवाद स्थापित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, कांवड़ संघों, पीस कमेटियों से संवाद स्थापित करें. कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करते हुए किसी भी जगह पर पांच से अधिक लोग एकत्रित न होने पाएं. दो गज की दूरी, मास्क जरूरी का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.