लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लगातार महिला सुरक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है. महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने और उनके प्रति होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई के लिए विभिन्न प्रदेशव्यापी अभियान चलाए जा रहे हैं. भारत सरकार ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ व सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से क्रियान्वित की जाने वाली सेफ सिटी परियोजना में अब तक हुई प्रगति की सराहना की है.
सेफ सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में योगी सरकार की हुई प्रशंसा की
भारत सरकार ने सेफ सिटी परियोजना के क्रियान्वन के लिए किए जा रहे प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की है. इस परियोजना के तहत लगाए जा रहे उपकरणों और संसाधनों की स्थापना की प्रगति में लखनऊ, हैदराबाद और चेन्नई शामिल हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने इस परियोजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले उपकरणों, संसाधनों आदि की स्थापना में अब तक हुई प्रगति में जिन तीन शहरों की प्रशंसा की है, उनमें लखनऊ के अलावा हैदराबाद और चेन्नई शामिल हैं.
भारत सरकार ने की सेफ सिटी परियोजना की प्रशंसा
उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही सेफसिटी परियोजनाओं और किए जा रहे सरकार के प्रयासों की भारत सरकार ने जमकर प्रशंसा की है. भारत सरकार की तरफ से सेफ सिटी के अंतर्गत अच्छा काम करने के मामले में हैदराबाद, चेन्नई और लखनऊ की जमकर प्रशंसा हुई है. उत्तर प्रदेश के लिए यह अच्छी बात है कि कम समय में ही इस दिशा में काम करके देश में प्रशंसा बटोरी है.
यह है सेफ सिटी परियोजना
उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में सभी नगर निगमों में सेफ सिटी परियोजना लागू करने की योजना पर सहमति बनी थी. इसके तहत लखनऊ में सेफ सिटी पर 194.55 करोड़ खर्च होने हैं. इसमें केंद्र 40 और राज्य सरकार 60 प्रतिशत रकम खर्च करेगी. केंद्र सरकार ने अपने अंश का 62.89 करोड़ जारी भी कर दिया है.
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य सरकार इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए समयबद्ध रूप से लगातार कार्यवाही कर रही है. इसके फलस्वरूप राज्य सरकार के प्रयासों की भारत सरकार द्वारा सराहना की गई है.