उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कान्हा उपवन में कार्यक्रम के दौरान हुआ सरकारी धन का दुरुपयोग - लखनऊ के कान्हा उपवन में कार्यक्रम

राजधानी लखनऊ में अधिकारियों में आपसी तालमेल की कमी के कारण सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. कान्हा उपवन में कार्यक्रम के दौरान सरकारी धन का दुरुपयोग देखा गया.

जानकारी देती महापौर संयुक्ता भाटिया .
जानकारी देती महापौर संयुक्ता भाटिया .

By

Published : Nov 22, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 8:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कान्हा उपवन में रविवार को गोपाष्टमी के अवसर पर भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कान्हा उपवन में नगर निगम की ओर से भव्य टेंट लगाया गया था, जिसके अंदर 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान फूलों से भव्य सजावट की गई थी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव आरके तिवारी मौजूद थे. उनके साथ डीएम अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, मेयर संयुक्ता भाटिया भी उपस्थित थीं. वहीं अधिकारियों में तालमेल की कमी की वजह से कार्यक्रम में शामिल होने आए अधिकारी टेंट के अंदर नहीं गए.

कान्हा उपवन में कार्यक्रम के दौरान हुआ सरकारी धन का दुरुपयोग.


सरकारी धन के दुरुपयोग के प्रति प्रदेश सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है. इसके बावजूद रविवार को राजधानी लखनऊ के कान्हा उपवन में सरकारी धन का दुरुपयोग देखने को मिला. इस संबंध में महापौर संयुक्ता भाटिया ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि समय की कमी के कारण मुख्य सचिव ने टेंट में जाने से मना कर दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि मैं यहां पर गोवंश की पूजा करने के लिए आया हूं. साथ ही मंच पर दीप प्रज्वलन के लिए दीपक भी लगाए गए थे, लेकिन उसे भी नहीं जलाया गया.

Last Updated : Nov 22, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details