उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सरकार ने किया 16 हजार प्राथमिक स्कूलों का विलय, शिक्षक संघ ने जताया विरोध - शिक्षक संघ ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 हजार प्रथमिक विद्यालयों का विलय जूनियर हाईस्कूलों में कर दिया है. इससे उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का संकट दूर किया जाएगा.

etv bharat
16000 प्राथमिक स्कूलों का सरकार ने किया विलय.

By

Published : Jan 6, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:03 PM IST

लखनऊ:शिक्षा विभाग ने 16 हजार प्राथमिक विद्यालयों का जूनियर हाईस्कूलों में विलय कर दिया है. इससे प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा में 8000 हेडमास्टर पद खत्म हो जाएंगे. प्राथमिक शिक्षक संघ इसके विरोध में उतर आया है.

जानकारी देते बेसिक शिक्षा मंत्री.
प्राथमिक विद्यालयों का विलय

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षा के ऐसे 16 हजार स्कूलों का अस्तित्व ही खत्म कर दिया है जो किसी जूनियर हाईस्कूल के परिसर से संचालित हो रहे थे अथवा विद्यालय जूनियर हाईस्कूल के पास स्थित हैं. सरकार का मानना है कि इससे उसने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का संकट दूर किया है. उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती सीधे तौर पर नहीं की जाती है. ऐसे विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षा के अनुभवी और योग्य शिक्षकों को पदोन्नत किया जाता है. न्यायालय में मामला विचाराधीन होने की वजह से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया रुकी हुई है. इस वजह से सरकार ने ऐसे प्राथमिक विद्यालयों का विलय किया है जो जूनियर हाईस्कूल के साथ संचालित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें;-बदायूं: मामूली विवाद में छात्र ने की टेलर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कर रहा विरोध
सरकार के इस फैसले का विरोध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ खुलकर कर रहा है. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार ने जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी का बहाना बनाकर प्राथमिक विद्यालयों का विलय किया है तो इससे शिक्षकों की कमी कैसे पूरी हो जाएगी, क्योंकि प्राथमिक शिक्षा के जो शिक्षक प्रमोशन पाने के योग्य नहीं है वह बच्चों को शिक्षा कैसे देंगे.

Last Updated : Jan 7, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details