उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : सरकारी अस्पतालों में मैली चादरों का हो रहा इस्तेमाल - लोकल न्यूज

प्रदेश की राजधानी के सरकारी अस्पतालों में लापरवाही का नजारा सामने आया है. अस्पतालों में बेडों की चादरों को बदला नहीं जा रहा है, जिससे मरीजों को संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

सिविल अस्पताल में बिछी सफेद बेडशीट

By

Published : Apr 16, 2019, 9:31 PM IST

लखनऊ : राजधानी के सरकारी अस्पताल बेड पर रोजाना अलग-अलग रंग की चादर बिछाने का फरमान भूल गए हैं. अधिकांश अस्पतालों में केवल सफेद चादरें बिछाई जाती हैं. हालात इस कदर बदतर हैं कि कई अस्पतालों में हफ्तों तक एक ही चादर से काम चलाया जाता है. इससे मरीजों को संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसके बावजूद स्वास्थय विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा है.

लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में प्रयोग हो रहीं गंदी चादरें

क्या था आदेश

  • सरकारी अस्पतालों में गंदी चादरें बिछाए जाने की शिकायत पर जारी हुआ था आदेश.
  • हर दिन अलग-अलग रंग की चादर बिछाने का था फरमान.
  • साल 2016 में शासन ने जारी किए थे निर्देश.

लापरवाही का आलम

  • अधिकतर अस्पताल नहीं कर रहे आदेश का पालन.
  • बेड पर बिछाई जा रही हैं केवल सफेद चादर.
  • सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में भी इस्तेमाल हो रही है सफेद चादर.
  • मरीजों के मुताबिक कई दिनों तक नहीं बदली जाती चादर.
  • प्रशासन का रवैया बेहद ही निराशाजनक.
  • संक्रमण को मिल रही है दावत.

शासन के आदेश का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. कई अस्पतालों में रंगीन चादरों का रंग उड़ गया है, इसलिए सफेद चादर से काम चलाया जा रहा है. नई चादरों की खरीद की अर्जी दे दी गई है, जल्द ही इसकी पहली खेप आने का अनुमान है.

- एचएस दानू, निदेशक, सिविल अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details