उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार का दावा : तहसील दिवस में आईं 29 लाख से अधिक शिकायतें निस्तारित

योग सरकार ने आम जनमानस की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर करने का दावा किया है. इस दिशा में योगी सरकार ने तहसील स्तर की समस्याओं को तहसील पर निस्तारित करने का अभियान चलाया है. वहीं, शासन से जुड़े अफसरों का कहना है कि योगी सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर कराने का लगातार प्रयास कर रही है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश सरकार

By

Published : May 15, 2022, 3:40 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आम लोगों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर खत्म करने का दावा किया है. इस दिशा में योगी सरकार ने तहसील स्तर की समस्याओं को तहसील पर खत्म करने का अभियान चलाया है. इस दौरान प्रदेश में हाल के दिनों में आयोजित तहसील दिवसों पर आईं ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है. शासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में हाल ही में आयोजित तहसील दिवस पर कुल 29,87,609 शिकायतें आईं. इसमें से 29,64,920 का निपटारा कर दिया गया. प्रयागराज में सबसे ज्यादा 1,80,408 शिकायतें आईं जिसमें से 1,79,203 का समाधान कर दिया गया.

शासन से जुड़े अफसरों का कहना है कि योगी सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर कराने का लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि लोगों को अपनी परेशानी के लिए दौड़ना न पड़े और विशेषकर गांव के लोगों की समस्याएं स्थानीय स्तर पर ही सुलझाई जाएं. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैद है. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय भी तहसील दिवस और थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों पर नजर रख रहा है. अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण और प्रगति के बारे में सीएम कार्यालय को जानकारी देनी होती है.

पढ़ेंः जनता दर्शन: सीएम ने पीड़ितों की समस्याओं का किया समाधान, बच्चों को दिए ये उपहार

गौरतलब है कि योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. इसके साथ ही महिलाओं और बेटियों को अपनी शिकायतों को लेकर जिला या राज्य मुख्यालय स्तर पर चक्कर काटने पड़ें, इसलिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने ब्लॉक, तहसील और थाना दिवसों में प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं की शिकायतों का समाधान करने को कहा है. प्रदेश में सभी ग्राम पंचायतों में महिला बीट पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. थाना दिवस पर ये महिला बीट पुलिस अधिकारी महिलाओं से जुड़ी शिकायतों का समाधान कर रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details