उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने DIG विजिलेंस एलआर कुमार को सौंपी गाजियाबाद की अस्थाई जिम्मेदारी - लखनऊ की खबर

गाजियाबाद में बिगड़ती कानून व्यवस्था को डीआईजी विजिलेंस एलआर कुमार संभालेंगे.

etv bharat
DIG विजिलेंस एल आर कुमार

By

Published : Apr 1, 2022, 5:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शपथ ग्रहण करते ही एक्शन मूड में आ गई है. इसी कड़ी में यूपी सरकार ने अब गाजियाबाद के एसएसपी का कार्यभार अस्थाई रूप में डीआईजी एलआर कुमार को सौंपा है. दरअसल, जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था और आम जनता से सरोकार न रखने के मामले में सीएम योगी ने एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया था.

जानकारी के मुताबिक डीआईजी विजिलेंस एलआर कुमार 2006 बैच के आईपीएस रहे है. अब उनपर गाजियाबाद की कानून व्यवस्था और दिनों-दिन बढ़ते अपराध पर आंकुश लगाने की जिम्मादारी है. पुलिस महानिरीक्षक, कानून और व्यवस्था संजीव गुप्ता ने उन्हें तत्काल पदभार संभालने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

गौरतलब है कि 31 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र के डीएम टीके शिबू को भ्रष्टाचार के आरोप और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने पर सस्पेंड किया था. यही नहीं, 7 महीने के अपने कार्यकाल में एसएसपी पवन कुमार कई कारणों के चलते चर्चा में रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details