उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Malihabad Government Girls Inter College का जल्द होगा जीर्णोद्धार, डीएम ने कही यह बात - Social Worker Mohammad Yusuf Khan

मलिहाबाद में अंग्रेजों के जमाने में बने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (Malihabad Government Girls Inter College) की हालत काफी दिनों से जर्जर है. शासर प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस कार्य में पहुंचे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने इंटर काॅलेज के जल्द जीर्णोद्धार कराने की बात कही है.

c
c

By

Published : Feb 20, 2023, 4:54 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : अंग्रेजों के जमाने में बना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जर्जर भवन खस्ताहाल है, जिसका बहुत ही जल्द निर्माण शुरू होगा. यह बात तहसील दिवस में खुद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कही है. उन्होंने बताया कि कई बार शिकायतें आ चुकी हैं. बहुत जल्द जर्जर भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

बता दें, लखनऊ के मलिहाबाद में अंग्रेजों के जमाने से बना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शासन प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है. इसमें अपना भविष्य गढ़ रही छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ने के मजबूर हैं. पुराना भवन इतना जर्जर हो चुका है कि कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस के संबंध में कई बार तहसील दिवस, मुख्यमंत्री तक इसकी आवाज उठाई गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

समाजसेवी मोहम्मद यूसुफ खान ने बताया कि वह पिछले कई साल से ने लगातार मलिहाबाद में बने अंग्रेजों के जमाने के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के जर्जर भवन की मरम्मत कराने की मांग उठाते रहे हैं. तहसील दिवस से लेकर कई जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस भवन जर्जर भवन के बाबत अवगत कराया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि मलीहाबाद के सम्पूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को सभी अधिकारी मौजूद रहे. कुल 82 शिकायतें आई. इनमें मौके पर ही 38 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलिहाबाद के जर्जर भवन को लेकर कई बार शिकायतें मिल चुकी हैं. जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई है. बहुत जल्द ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : UP Budget Session 2023 : सपा विधायकों का धरना प्रदर्शन, राज्यपाल व मुख्यमंत्री पहुंचे विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details