उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा समेत तीन नेताओं को योगी सरकार ने दी वाई श्रेणी सुरक्षा - government

बीजेपी के तीन बड़े नेताओं को वाई श्रेणी सुरक्षा दी गई. यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा समेत तीन नेताओं को इनपुट के आधार पर सुरक्षा दृष्टि से राज्य सरकार ने वाई श्रेणी सुरक्षा दी है. तीनों यूपी में लोकसभा चुनाव में रैलियां करने वाले हैं.

up news

By

Published : Mar 13, 2019, 2:36 PM IST

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद यूपी लोकसभा चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सह प्रभारी नरोत्तम मिश्रा और दुष्यंत गौतम को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. यह तीनों नेता लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पूरे प्रदेश में दौरा करेंगे. राज्य सरकार ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.

वीआईपी सुरक्षा को लेकर किए गए फैसले के बारे में बताते संवाददाता.

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव का प्रभारी घोषित किया था. उनके साथ दुष्यंत गौतम, नरोत्तम मिश्रा और गोवर्धन झड़पिया को उनकी टीम में सह प्रभारी बनाया था.

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद और लोकसभा चुनाव के स्पीड पकड़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद इन तीनों बड़े नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.

क्या है वाइ श्रेणी का सुरक्षा कवच
उत्तर प्रदेश गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार जिन वीआईपी को वाई श्रेणी का सुरक्षा कवच दिया जाता है. उनमें करीब एक दर्जन सुरक्षा जवान और दो से तीन कमांडो वीआईपी को सुरक्षा घेरे में रखते हैं. इसमें एक डिप्टी एसपी रैंक का अफसर भी पूरी मॉनिटरिंग करता है. साथ ही एक पूरा पायलट स्कोर्ट भी हमेशा साथ रहता है.

वीआईपी के मूवमेंट से संबंधित सभी प्रकार से जहां भी आना-जाना होता है. उसको लेकर यह सुरक्षा घेरा पहले से और अधिक सक्रियता से स्थानीय पुलिस प्रशासन के संपर्क में होते हुए वीआईपी को सुरक्षा कवच देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details