लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन घोषित कर दिया गया हैं. बावजूद इसके यह देखने को मिल रहा है कि कई जगहों पर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक कर कड़े निर्देश जारी किए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कोरोना वायरस पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद राज्य सरकार सक्रिय हो गई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं. अपने परिवार को बचाएं. निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वह नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.