उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जिलाधिकारी और कप्तान को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश - government gave instructions

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को लॉक डाउन घोषित कर दिया हैं. इसके बावजूद कुछ लोग बाहार नजर आ रहे है. इसको देखते हुए सरकार ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक कर कड़े निर्देश जारी किए हैं.

सरकार ने अनुपालन कराने के निर्देश दिए
सरकार ने अनुपालन कराने के निर्देश दिए

By

Published : Mar 23, 2020, 6:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन घोषित कर दिया गया हैं. बावजूद इसके यह देखने को मिल रहा है कि कई जगहों पर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक कर कड़े निर्देश जारी किए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कोरोना वायरस पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद राज्य सरकार सक्रिय हो गई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं. अपने परिवार को बचाएं. निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वह नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.

सरकार ने अनुपालन कराने के निर्देश दिए

ये भी पढ़ें: लखनऊः कैसरबाग बस स्टेशन को किया गया लॉक, कराया जा रहा है सैनिटाइजेशन

प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन स्तर पर बैठक के बाद सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. प्रदेश सरकार ने जिले में कड़ाई से जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान बंदी का अनुपालन कराएं जाने के निर्देश दिए. उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि लॉकडाउन के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ सख्ती की जाए. नियमों का पालन करने वालों के खिलाफ आवश्यकता अनुसार कार्रवाई भी की जाए. सरकार ने जारी निर्देश में कहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान खुद पेट्रोलिंग पर नजर रखें. आवश्यकता पड़े तो मौके पर भी जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details