उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सरकारी दावे फेल, स्वेटर बांटने में हुआ बड़ा खेल - परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर वितरण

दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है. पूरा देश ठंड से कांप रहा है. ऐसे में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाला स्वेटर अगर लेट-लतीफी का शिकार हो जाए तो जरा सोचिए उन मासूमों के बारे में. प्रदेश में अभी तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिल पाया है, जिससे उन्हें ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat.
स्वेटर बांटने में हुआ बड़ा खेल.

By

Published : Dec 10, 2019, 11:25 AM IST

लखनऊ: राजधानी सहित पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों पर पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अब तक स्वेटर का वितरण नहीं हो पाया है. मासूम बच्चे बिना स्वेटर ही ठंड में पढ़ने को मजबूर है. सरकारी अमला इस मामले में फेल होता नजरआ रहा है. इसका खामियाजा मासूम बच्चों को उठाना पड़ रहा है.

स्वेटर बांटने में हुआ बड़ा खेल.
मासूमों को नहीं मिला स्वेटर

30 अक्टूबर तक सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया जाना था, लेकिन संबंधित संस्था जिसे स्वेटर का टेंडर दिया गया था उसने अपने हाथ खड़े कर दिए. टेंडर की प्रक्रिया को दोबारा से किया गया और 30 नवंबर तक स्वेटर वितरण की बात कही गई. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मासूम बच्चे आज भी स्वेटर के इंतजार में है.

शिक्षा विभाग का दावा था कि 30 नवंबर तक सभी स्कूलों में स्वेटर का वितरण कर दिया जाएगा. इस सच्चाई को देखने के लिए ईटीवी भारत की टीम मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूल में पहुंची, जहां देखा कि बच्चे आज भी बिना स्वेटर के ही ठंड में स्कूल आने को मजबूर है.


ये भी पढ़ें:-आगरा: सामूहिक दुष्कर्म में सपा नेता के बेटे समेत 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

ईटीवी भारत की टीम मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मदारपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंची जहां बच्चों से बात की तो उन्होंने कहा कि सुबह के समय काफी सर्दी लगती है, जिससे स्कूल आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पिछले साल बच्चों को स्वेटर दिए गए थे. लेकिन इस साल अब तक स्वेटर नहीं मिल पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details