लखनऊ: राजधानी सहित पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों पर पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अब तक स्वेटर का वितरण नहीं हो पाया है. मासूम बच्चे बिना स्वेटर ही ठंड में पढ़ने को मजबूर है. सरकारी अमला इस मामले में फेल होता नजरआ रहा है. इसका खामियाजा मासूम बच्चों को उठाना पड़ रहा है.
30 अक्टूबर तक सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया जाना था, लेकिन संबंधित संस्था जिसे स्वेटर का टेंडर दिया गया था उसने अपने हाथ खड़े कर दिए. टेंडर की प्रक्रिया को दोबारा से किया गया और 30 नवंबर तक स्वेटर वितरण की बात कही गई. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मासूम बच्चे आज भी स्वेटर के इंतजार में है.
शिक्षा विभाग का दावा था कि 30 नवंबर तक सभी स्कूलों में स्वेटर का वितरण कर दिया जाएगा. इस सच्चाई को देखने के लिए ईटीवी भारत की टीम मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्कूल में पहुंची, जहां देखा कि बच्चे आज भी बिना स्वेटर के ही ठंड में स्कूल आने को मजबूर है.