लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आठवीं तक के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों (minority students) को मिलने वाली छात्रवृत्ति पर रोक (stop scholarship) लगा दी गई है. यह नियम 2022-23 सत्र में ही लागू होगा. प्रदेश में मदरसों सहित सभी शिक्षण संस्थान (Teaching institute) पढ़ने वाले आठवीं तक के बच्चों को 1000 रुपये की छात्रवृत्ति (Scholarship) दी जाती थी. जिस पर रोक लगा दी गई है.
अल्पसंख्यक विभाग (minority department) का कहना है कि छात्रवृत्ति का लक्ष्य पूरा हो चुका है. इसलिए अब और विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप (scholarship to students) नहीं दी जाएगी इसलिए निर्णय लिया गया है. निर्णय केवल मदरसा छात्रों (madrassa students) के लिए नहीं है. सभी विभागों के ऐसे छात्र जो अल्पसंख्यक होने का लाभ ले रहे हैं उन पर या नई व्यवस्था लागू होगी.