लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानपरिषद के पांच खंड स्नातक और छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन होने वाले हैं. जिसको लेकर योगी सरकार ने एक दिन के अवकाश की घोषणा की है. दरअसल, जिन जिलों में सरकारी कर्मचारियों को मतदान करना है. उस जिले में सरकार ने एक दिसंबर को विशेष अवकाश घोषित किया है. ये चुनाव कानपुर नगर, कानपुर देहात, और उन्नाव को छोड़कर समस्त जिलों में कराये जायेंगे.
MLC चुनाव के मतदाताओं के लिए सरकार ने 1 दिन के अवकाश की घोषणा की - लखनऊ ख़बर
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांचखंड स्नातक और छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन प्रदेश में होने वाले हैं. जिन जिलों में सरकारी कर्मचारियों को मतदान करना है, उस जिले में सरकार ने एक दिसंबर को विशेष अवकाश घोषित किया है.
कर्मचारियों को मिलेगा विशेष अकस्मिक अवकाश
चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के ऐसे सभी कर्मचारियों, जो राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता है. सीएम ने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए एक दिसंबर यानि विशेष अकस्मिक अवकाश दिये जाने की स्वीकृति दी है. आपको बता दें कि विधान परिषद की रिक्त 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सभी अहम राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. ये प्रत्याशी विभिन्न संगठनों के साथ संपर्क स्थापित कर समर्थन मांग रहे हैं.