उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के फिल्म सिटी बनाने की घोषणा पर सियासत तेज

उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी निर्माण की सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर विपक्ष में खलबली मच गई है. विपक्षी योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी कर रहे हैं. विपक्ष के हमलों का जवाब भाजपा नेताओं ने भी दिया है. भाजपा नेताओं के साथ ही योगी सरकार के मंत्रियों ने भी सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं पर तीखे हमले किए हैं.

योगी की फिल्म सिटी बनाने की घोषणा.
योगी की फिल्म सिटी बनाने की घोषणा.

By

Published : Dec 3, 2020, 3:22 PM IST

लखनऊः योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कुछ इसी तरह के हालत हैं. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि फिल्म सिटी आने से अखिलेश यादव परेशान हैं. मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे से कई लोग परेशान हैं, क्योंकि प्रदेश में विकास हो रहा है. लोग यहां आना चाह रहे हैं. इससे दूसरे बिना वजह परेशान हैं.

स्वतंत्र देव ने कांग्रेस शिवसेना पर बोला हमला
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कांग्रेस और शिवसेना के परिवारवाद की राजनीति पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के लिए योगी सरकार के फैसले से कांग्रेस-शिवसेना के नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. उन्हें लगता है कि फिल्म उद्योग भी उनकी राजनीति की तरह एक परिवार की विरासत है. यूपी फिल्म सिटी देश के कोने-कोने में बसने वाले लाखों प्रतिभावान कलाकारों को समर्पित रहेगी.

अंडरवर्ल्ड चला रही महाराष्ट्र सरकार
इससे पहले कल जब शिवसेना के नेताओं का बयान आया, तब योगी सरकार के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया. मोहसिन रजा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के महाराष्ट्र दौरे से उद्धव ठाकरे घबरा गए हैं. उद्धव ठाकरे और उनके प्रवक्ता संजय राउत बौखलाहट में बयान दे रहे हैं. उद्धव ठाकरे कहते हैं कि मैग्नेटिक पावर है. मैग्नेटिक पावर तो योगी आदित्यनाथ में है, जिसकी वजह से सभी उद्योगपति और फिल्म जगत के कई सारे लोग उनसे मिल रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार अंडरवर्ल्ड के दबाव में काम कर रही है, बल्कि अंडरवर्ल्ड ही महाराष्ट्र सरकार को चला रहे हैं. इशारों इशारों में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को धमकाना चाहते हैं. लोग यूपी आना चाहते हैं क्योंकि यहां सुरक्षित माहौल है.

योगी का फिल्मी हस्तियों से वादा
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुंबई में फिल्मी जगत की हस्तियों से मुलाकात के दौरान कहा कि हम नोएडा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म सिटी आपकी होगी. आपकी जरूरतों के अनुसार होगी. आप सुझाव दें. उसी के अनुसार अपने वादे के अनुरूप नोएडा में देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. योगी के इसी दावे ने महाराष्ट्र सरकार हो या फिर उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया अखिलेश यादव, सभी को बोलने पर मजबूर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details