लखनऊ: सचिवालय सेवा कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी. इसके बाद से सरकार के कड़े रुख देखते हुए उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ ने सचिवालय कर्मचारियों को सेवा आचरण नियमावली का पाठ पढ़ाने का निश्चय किया है. संघ की ओर से इस सिलसिले में एक प्रस्ताव भी उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रशासन को दिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता सचिवालय कर्मचारियों ने बीजेपी से जुड़े नेताओं को लेकर सोशल मीडिया पर की टिप्पणीउत्तर प्रदेश सचिवालय कर्मचारियों को इन दिनों सरकार के कोप भाजन का डर सता रहा है. सचिवालय कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर सरकार और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसका सचिवालय सामान्य प्रशासन ने संज्ञान लिया है. अपर निजी सचिव अमर सिंह पटेल के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई लंबित है. चार अन्य सचिवालय सुरक्षा कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन के अलावा मुख्यमंत्री के सचिव और मुख्य सचिव से मुलाकात कर क्षमा याचना की गुजारिश की है.
सचिवालय संघ जारी करेगा आचरण नियमावली
इसी क्रम में सचिवालय संघ ने प्रस्ताव किया है कि वह सचिवालय कर्मचारियों को कर्मचारी सेवा आचरण नियमावली की जानकारी देंगे. ताकि कर्मचारियों को यह ज्ञात रहे कि उन्हें सरकारी सेवा में रहते हुए इस तरह का व्यवहार करना चाहिए. सोशल मीडिया का कर्मचारी किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्हें क्या क्या नहीं करना है.
इस तरह का सेमिनार करने से सचिवालय कर्मचारियों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकेगा. संघ की ओर से कर्मचारियों से एक अपील भी की गई है कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल सरकारी कामकाज के सिलसिले में ही करें. इस पर कोई राजनीतिक या अन्य विषय संबंधी टिप्पणी ना करें.
ओंकार नाथ तिवारी, सचिवालय संघ के सचिव