उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोवर्धन पूजा करने से दोनों कुल की होती है भाग्य वृद्धि: ज्योतिषचार्य उमाशंकर मिश्र

By

Published : Oct 28, 2019, 10:54 AM IST

राजधानी लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र ने गोवर्धन और अन्नकूट पूजा के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि आज के दिन श्री कृष्ण की पूजा करने से पूरे परिवार पर कृपा बनी रहती है.

गोवर्धन पूजा की जानकारी देते ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र

लखनऊ:हिंदू धर्म में दीपावली का पर्व पांच दिनों तक चलता है. दीपावली के अगले दिन अन्नकूट और गोवर्धन पूजा करने का विधान है. इस बार देशभर में गोवर्धन और अन्नकूट पूजा सोमवार (28 अक्टूबर) को मनाई जाएगी. ईटीवी भारत ने इस मौके पर ज्योतिषचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि आज के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करने से जीवन भर उनकी कृपा बनी रहती है.

गोवर्धन पूजा की जानकारी देते ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र.

आज मनाई जाएगी गोवर्धन पूजा

  • ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को इस पूजा का विधान है.
  • इस दिन भगवान कृष्ण ने अपनी छोटी उंगुली से गोवर्धन पर्वत उठाकर आमजन की आपदा से रक्षा की थी.
  • गोवर्धन पूजा करने के लिए सबसे पहले घर के बीचों-बीच गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाई जाती है.
  • शाम को गोबर से बने गोवर्धन पर्वत की आकृति को घर के मुख्य द्वार के बाहर रख दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: खुला मां अन्नपूर्णा का स्वर्णमयी दरबार, भक्तों में बंट रहा मां का खास खजाना

  • ऐसा करने से पूरे परिवार पर भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहती है.
  • ज्योतिषचार्य ने बताया कि गोवर्धन पूजा करने से भाई-बहन समेत पूरे परिवार की बरकत होती है.
  • इसके साथ-साथ ससुराल और मायके दोनों कुल के भाग्य में भी वृद्धि होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details