लखनऊः राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो पक्षों के विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कार चलाकर जान से मारने की कोशिश की थी. जिसमें एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र कबीरपुर गांव में बुधवार देर रात आयोजित तिलक समारोह में प्रॉपर्टी के वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. गेस्ट हाउस के बाहर खड़े लोगों को कार से एक पक्ष ने रौंद दिया. जिससे कार की चपेट में आने से 8 लोग घायल हो गये. जबकि एक युवक की मौत हो गई थी.