उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण खेल कबड्डी प्रतियोगिता: महिला वर्ग में गोरखपुर व पुरुषों में प्रयागराज जोन चैंपियन - ग्रामीण खेल कबड्डी प्रतियोगिता

लखनऊ की टीम को राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी में पुरुष व महिला वर्ग में तीसरा स्थान मिला है. वहीं शुक्रवार को कबड्डी में पुरुष में प्रयागराज जोन व महिला वर्ग में गोरखपुर जोन चैंपियन रहा.

ग्रामीण खेल कबड्डी
ग्रामीण खेल कबड्डी

By

Published : Feb 20, 2021, 5:36 AM IST

लखनऊःयुवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित ये प्रतियोगिता परेड ग्राउण्ड में हुई. शुक्रवार को अन्तिम दिन कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लखनऊ की टीम को राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी में पुरुष व महिला वर्ग में तीसरा स्थान मिला. शुक्रवार को कबड्डी में पुरुष में प्रयागराज जोन व महिला वर्ग में गोरखपुर जोन चैंपियन रहा. इसके साथ समस्त खेलों में प्राप्त अंकों के आधार पर आगरा जोन को चैंपियनशिप में पहला, प्रयागराज जोन को दूसरा स्थान मिला.




चार दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
महिला कबड्डी के फाइनल में पहले स्थान पर रही गोरखपुर जोन ने प्रयागराज जोन की टीम को 22-21 से हराया. वहीं इस वर्ग में लखनऊ तीसरे स्थान पर रही. लखनऊ जोन ने बरेली जोन को 27-5 से हराया. पुरुष वर्ग के फाइनल में प्रयागराज जोन ने आगरा जोन को 19-18 से हराया. वहीं तीसरे स्थान के मुकाबले में लखनऊ जोन की टीम ने बरेली जोन को 31-25 से हराया.

विजयी खिलाड़ियों को विभाग की अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक श्रीमती डिम्पल वर्मा ने पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि समस्त खेलों में प्राप्त अंकों के आधार पर आगरा जोन ने चैंपियन में प्रथम स्थान एवं प्रयागराज जोन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details