उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गोरखपुर के छात्र नेता समेत सैकड़ों ने थामा कांग्रेस का हाथ

लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर आज गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता अनिल दुबे ने अपने सैंकड़ों साथियों समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष कांग्रेस का हाथ थाम लिया.

etv bharat
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करते गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रनेता.

By

Published : Oct 6, 2020, 4:04 PM IST

लखनऊ:गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता अनिल दुबे ने अपने सैंकड़ों साथियों समेत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समक्ष कांग्रेस का हाथ थाम लिया. इस मौके पर अजय कुमार लल्लू ने सदस्यता ग्रहण कर रहे छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार युवाओं और छात्रों के हितों के साथ लगातार कुठाराघात कर रही है. भाजपा सरकार युवा और छात्र विरोधी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्रसंघों की अघोषित तालाबन्दी और छात्र हितों की बात उठाने वाले हर छात्र नेता को जेल भेजने की घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में भर्तियां पूरी तरह बन्द हैं. जो भर्तियां होती हैं वह घोटालों की भेंट चढ़ रही हैं. कांग्रेस ने हमेशा युवाओं और छात्रों के हितों के लिए संघर्ष किया है.

सदस्यता ग्रहण के बाद छात्र नेता अनिल दुबे ने कहा कि वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के संदेशों को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूर्वांचल के गांव-गांव तक ले जाएंगे. आज रोजगार नहीं है, भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं. छात्र नौजवान जब इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे जेलों में ठूंसा जाता है. छात्रों और युवाओं का दमन हो रहा है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में हम समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेंगे. सदस्यता लेने वालों में अनिल दुबे के अलावा जय चतुर्वेदी, अली इमरान, राहुल दुबे, छोटू तिवारी, आशुतोष चौबे, आदित्य शुक्ला, रवि दुबे, प्रणव जायसवाल, गोलू पांडेय, विनय तिवारी, प्रभात दुबे, गौतम यादव व रिशु दुबे शामिल थे.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, संगठन मंत्री अनिल यादव, प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह, उबैद नासिर, जावेद अहमद खान ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत कर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details