उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ. अय्यूब गिरफ्तार - लखनऊ की लेटेस्ट न्यूज

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. अय्यूब को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुछ दिनों पहले उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आहत करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था.

etv bharat
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार.

By

Published : Aug 1, 2020, 4:33 AM IST

लखनऊ:पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. अय्यूब को गोरखपुर पुलिस ने उनके अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में भड़काऊ बयान फैलाने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. डॉ. अय्यूब ने बकरीद से पहले लखनऊ में उर्दू के पर्चे बटंवाए थे.

इसी मामले में शुक्रवार की शाम को गोला सीओ श्याम देव के नेतृत्व में बड़हलगंज इंस्पेक्टर राणा देवेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉ. अय्यूब सर्जरी कर रहे थे. सर्जरी के बाद पुलिस उनको गिरफ्तार कर गोला ले गई. सीओ गोला श्याम देव ने बताया कि लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में डॉ. अय्यूब के ऊपर भड़काऊ मामले में केस दर्ज था, जिसके चलते गोरखपुर पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी की सूचना लखनऊ पुलिस को दे दी गई है. लखनऊ पुलिस के गोरखपुर पहुंचते ही डॉ. आयूब को उनके हवाले कर दिया जाएगा.


मामला दर्ज
डॉ. अय्यूब ने बकरीद से पहले लखनऊ में उर्दू के पर्चे बटंवाए थे. पर्चों को धार्मिक भावना को आहत करने वाला बताते हुए गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में 203/20 धारा 153(a)/505, आईपीसी 7 सीएलए और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details