लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वुढवल-सीतापुर खंड पर सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते छह फरवरी को रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होगा. इस वजह से कई ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टमिनेट व ओरिजनेट किया जा रहा है. दो से छह फरवरी तक गोमतीनगर से मैलानी तक गोरखपुर मैलानी एक्सप्रेस नहीं जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस (15009) एक से पांच फरवरी तक गोमतीनगर तक ही चलेगी. गोमतीनगर से मैलानी के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी. मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस (15010) दो से छह फरवरी तक गोमतीनगर स्टेशन से ही चलेगी और मैलानी- गोमतीनगर के बीच निरस्त रहेगी. डालीगंज-सीतापुर पैसेंजर (05490) 30 जनवरी से छह फरवरी तक खैराबाद स्टेशन तक चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन हरगांव-सीतापुर के बीच निरस्त रहेगी.
मैलानी-सीतापुर पैसेंजर (05491) भी एक से छह फरवरी तक हरगांव स्टेशन पर यात्रा खत्म करेगी. हरगांव- सीतापुर के बीच यह रद्द रहेगी. सीतापुर-मैलानी पैसेंजर (05492) एक से छह फरवरी तक हरगांव-मैलानी के बीच संचालित होगी और सीतापुर-हरगांव के बीच निरस्त रहेगी. लखनऊ-शाहगढ़ पैसेंजर (05086) दो से छह फरवरी तक खैराबाद में यात्रा समाप्त करेगी और खैराबाद-शाहगढ़ के बीच निरस्त रहेगी.