लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिये एक फेरे के लिए 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी का संचालन शुरू करने का फैसला किया है. ट्रेन गोरखपुर से 18 अगस्त को और 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 अगस्त को किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसके साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
ट्रेन न. 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी 18 अगस्त को गोरखपुर से 19.00 बजे रवाना होगी. ट्रेन खलीलाबाद से 19.42 बजे, बस्ती से 20.11 बजे, गोण्डा से 21.45 बजे, दूसरे दिन ऐशबाग से 00.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 02.45 बजे, भरवा सुमेरपुर से 04.17 बजे, रगौल से 04.34 बजे, बांदा से 06.00 बजे, चित्रकूट धाम से 07.02 बजे, सतना से 08.50 बजे, कटनी से 10.05 बजे, जबलपुर से 11.25 बजे, इटारसी से 17.10 बजे, भुसावल से 21.20 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.03 बजे और कल्याण से 03.55 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी.