उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

18 अगस्त से गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन - लखनऊ का समाचार

रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए एक फेरे के लिए 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी का संचालन शुरू करने का फैसला किया है. 18 अगस्त से गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल का संचालन होगा.

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन

By

Published : Aug 13, 2021, 10:33 PM IST

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिये एक फेरे के लिए 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी का संचालन शुरू करने का फैसला किया है. ट्रेन गोरखपुर से 18 अगस्त को और 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 अगस्त को किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसके साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ट्रेन न. 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी 18 अगस्त को गोरखपुर से 19.00 बजे रवाना होगी. ट्रेन खलीलाबाद से 19.42 बजे, बस्ती से 20.11 बजे, गोण्डा से 21.45 बजे, दूसरे दिन ऐशबाग से 00.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 02.45 बजे, भरवा सुमेरपुर से 04.17 बजे, रगौल से 04.34 बजे, बांदा से 06.00 बजे, चित्रकूट धाम से 07.02 बजे, सतना से 08.50 बजे, कटनी से 10.05 बजे, जबलपुर से 11.25 बजे, इटारसी से 17.10 बजे, भुसावल से 21.20 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.03 बजे और कल्याण से 03.55 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें-मेरठ के एक शख्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह को 2 हजार रुपये का भेजा नोटिस

वापसी यात्रा में ट्रेन न. 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी 20 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07.50 बजे रवाना होगी. ट्रेन कल्याण से 08.38 बजे, नासिक रोड से 10.58 बजे, भुसावल से 14.25 बजे, इटारसी से 18.50 बजे, जबलपुर से 22.40 बजे, कटनी से 23.55 बजे, दूसरे दिन सतना से 01.20 बजे, चित्रकूट धाम से 03.35 बजे, बांदा से 05.30 बजे, रगौल से 06.12, ऐशबाग से 11.05 बजे, गोण्डा से 13.35 बजे, बस्ती से 14.53 बजे और खलीलाबाद से 15.22 बजे छूटकर गोरखपुर 16.15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, सफलता के लिए चुनौतियों से जूझना जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details