लखनऊ: रेलवे ने यात्रियों की अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 05053 व 05054 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचलन गोरखपुर से 9 जून को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 10 जून को एक फेरे के लिए करने का निर्णय किया था. यात्रियों की अत्यधिक मांग पर इस गाड़ी का संचालन एक फेरे के लिए बढ़ाया जा रहा है.
ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 9 एवं 16 जून को गोरखपुर से 9:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 10:10 बजे, बस्ती से 10:40 बजे, गोण्डा से 12 बजे, बादशाहनगर से 2:02 बजे, ऐशबाग से 2:40 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 4:10 बजे, टुण्डला से 7:15 बजे, आगरा फोर्ट से 7:55 बजे, गंगापुर सिटी से 10:55 बजे, दूसरे दिन कोटा से 1:05 बजे, रतलाम से 6:25 बजे, वडोदरा से 10:30 बजे, सूरत से 12:28 बजे, वापी से 1:32 बजे तथा बोरीवली से 3:07 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 4 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 10 एवं 17 जून को बांद्रा टर्मिनस से 10:45 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11:28 बजे, दूसरे दिन वापी से 1:12 बजे, सूरत से 2:55 बजे, वडोदरा से 5 बजे, रतलाम से 8:45 बजे, कोटा से 12:45 बजे, गंगापुर सिटी से 2:50 बजे, आगरा फोर्ट से 5:40 बजे, टुण्डला से 6:15 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11:10 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 12:55 बजे, बादशाहनगर से 1:20 बजेए गोण्डा से 3:30 बजे, बस्ती से 4:45 बजे तथा खलीलाबाद से 5:15 बजे छूटकर गोरखपुर से 6:25 बजे पहुंचेगी.
पिपरसंड स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 30 जून तक स्थगित
पिपरसंड स्टेशन पर नई डाउन लूप लाइन के निर्माण कार्य के चलते परिचालन संबंधित कारणों से 20 मई से 10 जून तक 22 दिनों के लिए अस्थाई रूप से ट्रेनों का पिपरसंड स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया था. अग्रिम आधारभूत संरचना के कार्य, अप लूप लाइन को कॉमन लूप लाइन में बदलने के लिए रेलगाडिय़ों का ठहराव अस्थाई रूप से पुन: 30 जून तक स्थगित किया है.
जिसमें कानपुर सेंट्रल उतरेटिया मेमू एक्सप्रेस विशेष कानपुर सेंट्रल से उतरेटिया जंक्शन तक, 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ एक्सप्रेस विशेष वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन लखनऊ, 04298 कानपुर सेन्ट्रल लखनऊ मेमू एक्सप्रेस स्पेशल कानपुर सेंट्रल लखनऊ, 04214 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू एक्सप्रेस विशेष कानपुर सेंट्रल लखनऊ और 05380 कासगंज लखनऊ जंक्शन विशेष कासगंज लखनऊ जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे शामिल है.
लखनऊ-प्रयागराज संगम 12 को निरस्त रहेंगी
ब्रिज के स्लैब को बदलने के कारण दो जोड़ी ट्रेनें 12 जून को रद्द रहेंगी. इनमें दोनों दिशाओं से लखनऊ-प्रयागराज-लखनऊ संगम एक्सप्रेस और कानपुर-प्रयागराज-कानपुर संगम एक्सप्रेस 12 जून को नहीं चलेंगी. वहीं प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस 12 जून को शाम चार बजे के बजाए दोपहर दो बजे चलेगी.
लखनऊ-नई दिल्ली की ट्रेन में एसी कोच लगेंगे
लखनऊ से नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. अतिरिक्त कोच लखनऊ से नौ से 16 जून तक और नई दिल्ली से 10 से 17 जून तक अस्थाई तौर पर लगेगा. इससे वेटिंग के यात्रियों को राहत मिलेगी.
ये भी पढे़ंः Odisha Train Tragedy : बालासोर रेल हादसे से रेलवे ने लिया सबक, 10 दिन तक चलेगा इंटेंसिव सेफ्टी ड्राइव