लखनऊ:गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC के जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी से जुड़े नए खुलासे ने सबको चौंका दिया है. मुसलमानों पर अत्याचार की कहानी बताने वाला मुर्तजा ATS के सामने धीरे-धीरे राज खोल रहा है. ISIS कैंप में रहने वाली एक लड़की को पैसे भेजने व अरबी कोड का खुलासा होने के बाद अब एक मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़ी बात सामने आई है.
मुर्तजा अब्बासी अपने आतंकी आकाओं के कहने पर JARIMA नाम का जेहादी ऐप डिजाइन कर रहा था. JARIMA का अरबी अनुवाद जुल्म होता है. अरबी भाषा के इस ऐप को डिजाइन करने के लिए वो पीयर-टू-पीयर ऐप के जरिए संदेशों का आदान-प्रदान करता था. वहीं, इस ऐप डिजाइन का मकसद इसके जरिए उन लोगों को जोड़ना था, जो जिहाद के रास्ते पर आना चाहते हैं या जिन्हें लगता था कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है.
इसे भी पढ़ें - गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा के आतंक का कोड ATS ने किया डिकोड!