उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद यूपी के सभी धार्मिक स्थल हाई अलर्ट पर, मुर्तजा को कल लखनऊ लाएगी ATS - सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ी

गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद यूपी के सभी धार्मिक स्थल हाई अलर्ट पर
गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद यूपी के सभी धार्मिक स्थल हाई अलर्ट पर

By

Published : Apr 5, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 10:56 PM IST

17:44 April 05

गोरखनाथ मंदिर हमला: धार्मिक स्थलों के साथ सीएम आफिस व आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जानकारी के अनुसार मुर्तजा को कल एटीएस लखनऊ लाएगी.

लखनऊ: गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में बीते 3 अप्रैल को पीएसी जवानों पर जानलेवा हमला करने की वारदात के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. राज्य के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लखनऊ में भी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गयी है. मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन व सीएम आवास में हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही है.
गौरतलब है कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को मुर्तजा अब्बासी ने सुरक्षा में तैनात पीएसी कर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था. हमले में सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे राज्य में हड़कंम मच गया. यूपी सरकार ने इसे आतंकी साजिश करार देते हुए जांच ATS को सौंप दी है. अब जांच में चौकाने वाले खुलासे हो रहे है.

हमलावर मुर्तजा जाकिर नाइक का फॉलोवर था और नेपाल समेत यूपी के कई मंदिरों की रेकी कर चुका था. बॉम्बे IIT से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके मुर्तजा के पास से कई धार्मिक स्थलों के नक्से भी बरामद हुए है. इसी को लेकर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, मथुरा, अयोध्या में चौकसी बढ़ा दी गयी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को देखते हुए राजधानी स्थित सीएम कार्यालय लोक भवन व सीएम आवास की भी सुरक्षा बढाई गई है. लोक भवन में हर आने वाले के पास ठीक से चेक किए जा रहे है, वहीं शहर की हर गाड़ी की भी चेकिंग की जा रही है. शहर के वीवीआपी इलाके 5 कालीदास स्थित सीएम आवास में सिर्फ उसी को जाने दिया जा रहा है, जिसको सीएम आवास से बुलाया जा रहा है.

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि वो खुद पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गस्त कर रही है. संवेदनशील इलाकों व हाई सिक्युरिटी जोन में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हर संदिग्ध की सघन जांच की जा रही है. वहीं गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के मामले में एटीएस की जांच अब गोरखपुर से आगे बढ़ कर मुम्बई व नेपाल तक पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक अब एटीएस की रिमांड के दौरान मुर्तजा कई खुलासे कर रहा है. मुर्तजा ने एटीएस के सामने वह खुद को अल्लाह का बंदा बताते हुए अल्लाह की राह में की जान देने की कह रहा है.

लैपटॉप से मिले सीरिया के वीडियो
एटीएस ने मुर्तजा के घर तलाशी ली तो वहां से उन्हें कई धार्मिक स्थलों के नक्से , पेन ड्राइव व लैपटॉप मिला है. मुर्तजा ने बताया कि उसने सॉफ्टवेयर बनाने के लिए लैपटॉप खरीदा था. लेकिन जांच में सामने आया कि लैपटॉप में वो जाकिर नाईक व सीरिया से जुड़े वीडियो देखता था. यही नही पेन ड्राइव से भी कई आपत्तिजनक सबूत मिले है जिन्हें अभी तक एटीएस ने साझा नही किया है.

यूपी एटीएस को मुर्तजा से जुड़े ऐसे कई सबूत मिले है जो मुम्बई से जोड़ रहे है. मुर्तजा ने मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. यही नही मुंबई में ही उसने एक निजी कंपनी में नौकरी भी की थी. हालांकि वह अपने आफिस काफी कम जाता था जिसके कारणवस 10 महीने बाद ही उसने नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद उसने गुजरात के जामनगर में नौकरी की लेकिन वहां भी उसने 3 साल के बाद नौकरी छोड़ दी. यूपी एटीएस मुम्बई रवाना हो चुकी है. मुम्बई में एटीएस नवी मुम्बई के सानपाड़ा इलाके में मुर्तजा से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है.


मुर्तजा को लेकर आईबी ने पहले ही दी थी जानकारी
खुफिया एजेंसीय ने साल 2016 को 16 संदिग्धों की प्रोफाइल यूपी पुलिस को भेजी थी. जिसमे मुर्तजा अब्बासी का भी नाम था. यूपी पुलिस ने इन सूची में शामिल सभी लोगों को रडार पर रखे हुए थी हालांकि मुर्तजा यूपी से बाहर रह रहा था इस लिए पुलिस की नजर में नही आ सका था.

इसे पढ़ें- बेटिकट यात्रियों ने भरा रेलवे का खजाना, वसूले गए करीब ₹60 करोड़ रुपये

Last Updated : Apr 5, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details