उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 दिसंबर से बदलने जा रहा है गोरखधाम और हमसफर स्पेशल ट्रेनों का समय

रेलवे ने आनंद विहार हमसफर स्पेशल ट्रेन और गोरखधाम स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक बदलाव किया है. एक दिसंबर से दोनों ट्रेन नई समय-सारिणी के मुताबिक चलेगी.

ट्रेनों के समय में बदलाव
ट्रेनों के समय में बदलाव

By

Published : Nov 25, 2020, 6:47 PM IST

लखनऊ : रेलवे ने परिचालन कारणों और ट्रेनों की गति बढ़ाए जाने के बाद गोरखधाम स्पेशल ट्रेन व आनंद विहार हमसफर स्पेशल ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया है. पहली दिसंबर से यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के रास्ते गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम स्पेशल ट्रेन के समय में आंशिक बदलाव किया गया है.

45 मिनट देर से चलेगी गोरखधाम स्पेशल ट्रेन
हिसार से गोरखपुर आने वाली गोरखधाम स्पेशल ट्रेन (02556) की समय-सारिणी में परिवर्तन किया गया है. गोरखधाम स्पेशल ट्रेन हिसार से अब 16:15 बजे के स्थान पर 17:00 बजे रवाना होगी. पहली दिसंबर से गोरखधाम स्पेशल ट्रेन हिसार रेलवे स्टेशन से 45 मिनट देरी से रवाना होगी. लखनऊ में गोरखधाम स्पेशल ट्रेन अब दो मिनट देरी से पहुंचेगी. अभी इस ट्रेन का लखनऊ आगमन 4:50 बजे है लेकिन अब यह 4:52 बजे आएगी. बलरामपुर, बढ़नी, लखनऊ के रास्ते गोरखपुर से आनंद विहार जाने वाली हमसफर स्पेशल ट्रेन (02571) अब लखनऊ पांच मिनट बाद पहुंचेगी. अभी लखनऊ में इस ट्रेन का समय 01:10 बजे है लेकिन अब 01 :15 बजे आएगी. कानपुर में यह ट्रेन अब 20 मिनट के बाद पहुंचेगी. अभी कानपुर में इसका समय 02:40 बजे है.


25 मिनट पहले पहुंचेगी हमसफ़र स्पेशल ट्रेन
हमसफर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार अपने पूर्व समय से 25 मिनट पहले पहुंचेगी. अभी इस ट्रेन का आगमन 8:50 बजे होता है लेकिन अब 8:25 बजे पहुंचेगी. वापसी में आनंद विहार गोरखपुर हमसफर स्पेशल ट्रेन (02572) लखनऊ 10 मिनट बाद पहुंचेगी. अभी इस ट्रेन का लखनऊ में समय 2:20 बजे है. पहली दिसंबर से 2:30 बजे हो जाएगा लेकिन यह ट्रेन गोरखपुर पांच मिनट पहले पहुंचेगी. हमसफर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर सुबह 9:35 बजे पहुंचती है.अब 9:30 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details