लखनऊ: डमी राजनीतिक पार्टी बना कर अवैध फंडिंग(illegal funding) करने को लेकर बुधवार को हुई आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमारी (Raid) को राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी प्रमुख गोपाल राय (Gopal Rai) ने विपक्षी दल की साजिश बताया है. लखनऊ के हुसैनगंज में रहने वाले गोपाल राय के घर पर चली 12 घंटे की आईटी रेड के बाद उन्होंने प्रेस के सामने आकर कहा कि वो बीजेपी को समर्थन करते है. यह देखकर एक राजनीतिक दल में खलबली मची हुई थी, इस वजह से उन्ही के इशारे पर ये कार्रवाई की गई है.
IT रेड के बाद बोले गोपाल राय, विपक्ष ने करवाई छापेमारी, BJP को समर्थन देने से नाराज थे नेता - अवैध फंडिंग
राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी प्रमुख गोपाल राय के प्रतिष्ठानों पर आईटी की रेड पड़ने के बाद वह मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि यह छापे विपक्ष ने डलवाए हैं. विपक्ष के कई नेता बीजेपी को समर्थन देने की वजह से उनसे नाराज चल रहे हैं.
बुधवार को देश भर में गैर मान्यता प्राप्त कई राजनीतिक दलों के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी. लखनऊ में कई एनजीओ व राजनीतिक दल चलाने वाले गोपाल राय के हुसैनगंज में लालकुआं स्थित कार्यालय में आईटी टीम के 7 लोगों ने छापेमारी की. गुरुवार को सुबह छापेमारी खत्म होने के बाद गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा की विधानसभा चुनाव में उन्होने बीजेपी को समर्थन किया था, जिससे एक दल उनसे नाराज हो गया था. यही नही आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी समर्थन मांग रही थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इसके बाद ही आयकर विभाग ने उनके यहां छापा मार दिया.
गोपाल राय ने कहा की वो अभी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा कि देश भर में उनकी पार्टी के 2 लाख से अधिक कार्यकर्ता है. वहीं 18 राज्यों में पार्टी चुनाव में प्रत्याशी मैदान में उतारती है. तेलांगना में सबसे ज्यादा चुनाव लड़ चुके हैं. गोपाल ने कहा की उनके दो बैंकों में एक-एक खाता है जिसमें कुल 4 लाख रुपये ही मौजूद है. यही नहीं उन्होंने कहा कि उनके मकान में तीन संस्थाओं के कार्यालय हैं वो भी सब उनके किरायेदार हैं. इन संस्थाओ से उनका कोई लेना-देना नही है.
ये भी पढ़ेंः पेशी के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे अतुल राय बिल्डिंग के बाहर हुए बेहोश
ये भी पढ़ेंः जब नगर निगम कर्मचारी बना सांप, अफसर भी हुए नतमस्तक, देखें वीडियो