उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा 73 फीसदी बढ़ा

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल रेक्टर्स ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई तिमाही एवं वित्त वर्ष के ऑडिट के बाद के वित्तीय परिणामों पर अपनी मंजूरी दी है. कोरोना काल में बैंक का मुनाफा 73 फीसदी बढ़ा है.

By

Published : May 2, 2021, 11:09 AM IST

मंडल रेक्टर्स
मंडल रेक्टर्स

लखनऊ : कोरोना संकट के चुनौतीपूर्ण हालात में भी निजी क्षेत्र के व्यवसायिक बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में शानदार प्रदर्शन किया है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल रेक्टर्स ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई तिमाही एवं वित्त वर्ष के ऑडिट के बाद के वित्तीय परिणामों पर अपनी मंजूरी दी है.

बैंक के एमडी संजय अग्रवाल ने दी जानकारी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने जारी बयान में कहा कि एयू बैंक ने मौजूदा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद वित्तवर्ष 2020-21 में सभी मोर्चों पर बेहतर प्रदर्शन किया है. इस दौरान बैंक कुल 23.4 फीसदी का रिटर्न ऑन इक्विटी देने में सक्षम हुआ, जिसमें आवास की हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल है. आवास की बिक्री के मिले लाभ को छोड़कर रिटर्न ऑन इक्विटी 12 फीसदी रही है. बीते वित्त वर्ष में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ आवास की बिक्री से मिलने वाले लाभ को मिलाकर 1171 करोड़ रुपये रहा. जबकि आवास को छोड़कर यह 600 करोड़ रुपये रहा है. इस तरह सालाना के हिसाब से बैंक का शुद्ध लाभ 73 फीसदी बढ़ा है.

37 नई शाखाएं खुलीं

एयू स्माल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय अग्रवाल ने कहा कि बैंक ने अपनी उपस्थिति को पूरे भारत में फैलाने की दिशा में फ्रेंचाइजी में निवेश जारी रखा. वित्त वर्ष 21 में 37 नई शाखाएं खोली गईं हैं. वित्त वर्ष 21 के अंत तक 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक के 744 टच पॉइंट्स स्थापित किए गए हैं, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 647 था. सभी कर्मियों को कोविड से संबंधित बीमा जैसे प्रयासों के साथ कर्मचारियों के कल्याण को प्रमुख प्राथमिकता दी गई है.

इसे भी पढे़ं-बंद घर से मिला बाप-बेटे का शव, पूरा परिवार था कोरोना संक्रमित

कोविड 19 में किसी स्टॉफ की नहीं की बर्खास्तगी

बैंक प्रबंधन ने दावा किया कि बैंक ने इस अवधि में कोई बर्खास्तगी नहीं की. वेतन वृद्धि एवं बोनस दिए गए हैं. एयू ने अप्रैल 2017 में अपना बैंकिंग परिचालन शुरू किया था. 31 मार्च 2021 तक इसने 22,484 कर्मचारियों की प्रतिभा के साथ 15 राज्यों और 2 केंद्र-शासित प्रदेशों में 20.2 लाख ग्राहकों की सेवा करते हुए 744 बैंकिंग संपर्क केंद्रों में बैंकिंग काम-काज शुरू कर दी है. एयू बैंक का नेटवर्थ 6,275 करोड़, डिपॉजिट बेस जमा राशियों का आधार 35,979 करोड़ और नेट एडवांसेज 34,609 करोड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details