लखनऊ: पिछले दिनों कोर्ट के आदेश के बाद शासन ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को हटाने का फैसला लिया था. इसके बाद बड़ी संख्या में होमगार्डों की ड्यूटी में कटौती की गई थी. एक बार फिर होमगार्डों की ड्यूटी में की गई कटौती को बहाल कर दिया गया है. डीजी होमगार्ड विजय कुमार की ओर से जारी किए गए निर्देश के तहत 16,519 होमगार्डों को तैनाती दी जाएगी.
16519 होमगार्डों को मिलेगी फिर से तैनाती, डीजी होमगार्ड ने जारी किए आदेश
होमगार्डों के लिए अच्छी खबर है. पिछले दिनों कोर्ट की ओर से होमगार्ड का मानदेय पुलिस विभाग के बराबर किए जाने के बाद शासन के आदेश के बाद हटाए गए 16,519 होमगार्डों को फिर से तैनाती दी जाएगी.
होमगार्ड
डीजी होमगार्ड की ओर से जारी किए गए इस आदेश के तहत 15 फरवरी से 21 मार्च तक के बीच हटाए गए सभी होमगार्डों को फिर से ड्यूटी पर लगाया जाएगा. ड्यूटी से हटाए गए होमगार्डों से बचे विभाग के 50 करोड़ का समायोजन 16,519 होमगार्डों की ड्यूटी में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -बुलंदशहर: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जाएंगे 350 होमगार्ड