लखनऊःउत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निकल संस्थानों में दाखिलों से चूके व इसमें प्रवेश न पाने की वजह से निराश छात्रों के लिए अच्छी खबर है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से दाखिले का एक और अवसर दिए जाने की तैयारी है.
दरअसल संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से दाखिले में एक और अवसर दिए जाने की तैयारी है. प्रभारी सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा राम रतन ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने 25 नवम्बर तक दाखिले लेने की छूट दी है. इसके आधार पर यूपी के पॉलीटेक्निकल संस्थानों में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए भी और चरण की काउंसलिंग कराना चाहते हैं. इसके लिए शासन की मंजूरी ली जा रही है.
उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए 10 चरणों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुल 2.33 लाख सीटें हैं. इनमें, 1.32 लाख पर दाखिले हुए हैं. इस बाबत प्रभारी सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा राम रतन ने बताया कि करीब 1.01 लाख सीट अभी खाली हैं. इन पर दाखिले के लिए एक और अवसर दिए जाने की तैयारी की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार शाम या मंगलवार सुबह तक नया कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा.