उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

good luck : नहाते ही लड़की हो गई मालामाल, बॉडी के साथ किस्मत भी चमक गई

good luck : माना जाता है नहाने-धोने से तन स्वस्थ रहता है. बीमारियां साफ सुथरे शरीर से दूर रहती हैं मगर लखनऊ में नहाने के बाद तो एक लड़की मालामाल हो गई. लड़की का परिवार साबुन को शरीर के साथ किस्मत चमकाने वाला बता रहा है. जानिए कैसे...

Etv Bharat girl found gold in soap
Etv Bharat girl found gold in soap

By

Published : Jan 13, 2023, 12:54 PM IST

लखनऊ : साबुन से नहाने के बाद खूबसूरत और साफ-सुथरा होने का कॉम्पलिमेंट तो अक्सर लोगों को मिल जाता है. मगर नहाने के बाद मालामाल होने का मौका कम ही लोगों को मिलता है. लखनऊ में एक लड़की साबुन से नहाते ही मालामाल हो गई. दरअसल नहाने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि आप भी उस पर भरोसा नहीं कर सकेंगे. मगर लखनऊ की चौधरी टोला में रहने वाली लड़की के लिए नहाना वरदान बन गया.

ज्यादातर लोग नहाने के दौरान साबुन का इस्तेमाल करते हैं. साबुन घिस घिसकर नहाने के बाद जब सोना मिल जाए तो यही कहेंगे कि साबुन से नहाना मालामाल भी कर सकता है. लखनऊ में अलीगंज थानाक्षेत्र के चौधरी टोला में रहने वाले मुश्ताक अली के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. रोज की तरह जब वह नहाने के लिए अपने घर साबुन ले आए. जब उनकी बेटी साबुन से नहाने गई तो घिसते ही उसमें से सोने का सिक्का निकला. जिससे परिवार में खुशी का माहौल है. जिसकी चर्चा आज आस-पास के इलाके में खूब रही.

साबुन में सोने मिलने से मुश्ताक का परिवार काफी खुश है
अलीगंज के चौधरी टोला निवासी मुश्ताक अली ने बताया कि वह पेशे से एक बैटरी रिक्शा ड्राइवर है .जिन्होंने हमेशा की तरह अपने पास की एक किराने की दुकान से साबुन खरीदा था. गुरुवार को उनकी बेटी हुमैरा (13) हर रोज की तरह नहा रही थी. तभी उसे अपनी साबुन में एक पीले रंग का सिक्का दिखाई दिया. कौतूहलवश हुमैरा ने पीली धातु के सिक्के को बाहर निकाला. फिर अपने परिजनों को दिखाया. शुरुआत में तो परिजनों को थोड़ा संशय था. किंतु सुनार को दिखाने के बाद यह पक्का हो गया, की यह सिक्का सोने का है . फिर क्या था मानो पूरे घर की लॉटरी सी लग गयी हो. सुनार ने नए सिक्के की कीमत लगभग सात हजार रुपये के आस-पास की बताई है. अब मुश्ताक अली का परिवार इस साबुन को किस्मत चमकाने वाला बता रहा है.

पढ़ें : लखनऊ की रेवड़ी, मेरठ की गजक, फतेहपुर के पेड़े के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details