उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की तर्ज पर लखनऊ में भी हो रही साफ-सफाई, गोमती होगी प्रदूषण मुक्त - गोमती को बनाना है प्रदूषण मुक्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था मुहैया कराने के लिए लखनऊ नगर निगम काफी सजग है. गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए सिंचाई विभाग सहित नगर निगम मिलकर साफ-सफाई कर रहे हैं.

etv bharat
गोमती नदी को बनाना है प्रदूषण मुक्त.

By

Published : Dec 2, 2019, 5:44 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ को इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था मुहैया कराने के लिए लखनऊ नगर निगम तत्परता के साथ काम कर रहा है. दूसरी ओर, गोमती नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए सिंचाई विभाग सहित नगर निगम व अन्य विभाग मिलकर साफ-सफाई कर रहे हैं. ऐसे में लगता है कि वाकई में राजधानी लखनऊ अब सबसे क्लीन सिटी इंदौर की तर्ज पर दिखाई देगा. इसको लेकर लखनऊ में साफ-सफाई की व्यवस्था लगातार चल रही है.

जानकारी देते हुए संवाददाता.
  • लखनऊ नगर निगम में 6 जोन है और सभी जोनों में साफ-सफाई की व्यवस्था चल रही है.
  • अब जल्द ही राजधानी लखनऊ भी इंदौर के जैसा क्लीन दिखेगा.
  • बताया जा रहा है कि पूरे लखनऊ में कूड़ा इकट्ठा करके निकाला गया है.
  • इसी के चलते गोमती नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए घाटों पर सफाई चल रही है.
  • जलकुंभी सहित गोमती नदी से कूड़ा कचरा निकाला गया है.
  • इसको लेकर नगर निगम के कर्मचारी और सिंचाई विभाग के कर्मचारी मिलकर गोमती नदी के अंदर नाव से सफाई कर रहे हैं.

बड़ी तादाद में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और सिंचाई विभाग के कर्मचारी सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं और वो हर प्रयास कर रहे हैं कि गोमती को प्रदूषण से मुक्त कराया जाएगा.

पूरे लखनऊ में नगर निगम द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की गई है और हम कुड़िया घाट पर गोमती नदी की सफाई करा रहे हैं. वैसे तो गोमती की सफाई का काम सिंचाई विभाग का है , लेकिन हम स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के लोग भी इसमें सहयोग कर रहे हैं. इससे पहले गोमती नदी से काफी जलकुंभी और कूड़ा कचरा निकाला गया है. दो-तीन दिन से जिस तरह से सफाई चल रही है, उसमें तमाम लोग लगे हुए हैं और साफ -सफाई कर रहे हैं.
आशुतोष गुप्ता, सहायक अभियन्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details