लखनऊः गोमती की साफ-सफाई हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है. आचमन तो दूर, इसमें स्नान करने में लोग हिचकते हैं. अभी लखनऊ की जीवनदायिनी नदी की हालत यह है कि यह समझना कठिन हो गया है कि इस गोमती में जलकुंभी है या जलकुंभी में गोमती. फिलहाल इसकी साफ-सफाई के जाने के तमाम दावे भी जलकुंभी में खो गए हैं.
लखनऊ के झूलेलाल पार्क गोमती नगर से भैसा कुंड के बीच लगभग 5 किलोमीटर तक गोमती नदी में सिर्फ जलकुंभी के दर्शन होते हैं, पानी के नहीं. नदियों की सफाई पर 25 वर्षों से काम करने वाले ऋद्धि गौड़ का कहना है कि गोमती लखनऊ की जीवनदायिनी नदी है. बीजेपी सत्ता में आने से पहले नदियों को साफ करने का दावा करती थी. असल में नदियों की सफाई नहीं हुई. लोगों को गोमती में आचमन करने तक में समस्या हो रही हैं.