उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग के सहायक की दूसरी जमानत अर्जी भी खारिज - केके स्पन पाइप प्राइवेट लिमिटेड

सीबीआई के विशेष जज अजय विक्रम सिंह ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाला मामले में निरुद्ध सिंचाई विभाग के तत्कालीन कनिष्ठ सहायक राज कुमार यादव की दूसरी जमानत अर्जी खारिज कर दी है.

गोमती रिवर फ्रंट घोटाला मामला
गोमती रिवर फ्रंट घोटाला मामला

By

Published : Mar 18, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊःसीबीआई के विशेष जज अजय विक्रम सिंह ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाला मामले में निरुद्ध सिंचाई विभाग के तत्कालीन कनिष्ठ सहायक राज कुमार यादव की दूसरी जमानत अर्जी खारिज कर दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अपराध की प्रकृति व लगाए गए आरोपों में अभियुक्त की भूमिका व अन्य तथ्यों के मद्देनजर जमानत का आधार प्रर्याप्त नहीं है.

सीबीआई कर रही मामले की जांच
सीबीआई ने 30 नवंबर, 2017 को इस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. सीबीआई इस मामले में अभियुक्त राज कुमार यादव के साथ ही सिंचाई विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता रूप सिंह यादव व केके स्पन पाइप प्राइवेट लिमिटेड व इसके निदेशक हिमांशु गुप्ता व कविश गुप्ता तथा ब्रांड ईगल लोंगिजन जेवी के वरिष्ठ सलाहकार बद्री श्रेष्ठा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. हालांकि सीबीआई की विवेचना अभी प्रचलित है.

इन लोगों पर है घोटाले का आरोप
सीबीआई ने अभियुक्तों को जालसाजी, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में आरोपित किया है. गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य से जुड़े अभियंताओं पर दागी कम्पनियों को काम देने, विदेशों से महंगा सामान खरीदने, चैनलाइजेशन के कार्य में घोटाला करने, नेताओं और नौकरशाहों के विदेशी दौरे में फिजुलखर्ची करने सहित वित्तीय अनियमितता व मानक के अनुरुप कार्य नहीं करने का आरोप है. 19 नवंबर, 2020 को इस मामले में अभियुक्त राज कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details