लखनऊ:5 फरवरी से शुरू हो रहे डिफेंस एक्सपो में हनुमान सेतु पर रिवर साइड शो की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. लखनऊ का जिला प्रशासन 31 जनवरी तक इस आयोजन स्थल को सेना के हवाले कर देगा, जिससे 1 से 3 फरवरी के मध्य तीनों सेनाएं अपने कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास कर सकें. इसको लेकर ईटीवी भारत ने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और आईएएस मनीष बंसल से बातचीत की.
डिफेंस एक्सपो के नोडल और मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि शो में कोस्टल कमांडो कारनामे दिखाएंगे. इसके लिए आयोजन स्थल से जुड़े गोमती के तट को साफ किया जा रहा है. सिल्ट की सफाई कर नदी को शो के लायक बनाया जा रहा है. इसके लिए गोमती नदी को 3 किलोमीटर तक गहरा किया गया है.
मनीष बंसल ने बताया कि लक्ष्मण मेला स्थल से हनुमान सेतु तक रिवर फ्रंट साइड में लगे 1 दर्जन से अधिक हाई मास्ट पोल भी हटाए जा रहे हैं, जिससे उड़ान क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों को कोई परेशानी न आए. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शो स्थल पर नदी के दोनों तटों पर आम लोगों को जाने से मना कर दिया गया है.