उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साबरमती की तर्ज पर लखनऊ में बनेगा गोमती रिवर फ्रंट प्राधिकरण

राजधानी लखनऊ की जीवनदायिनी गोमती नदी को साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर निखारा जाएगा. इसके लिए कवायद शुरू हो गई है. गोमती रिवर फ्रंट को निखारने के लिए एक कमेटी बनने जा रही है

etv bharat
गोमती रिवर फ्रंट.

By

Published : Mar 7, 2020, 5:41 PM IST

लखनऊ: साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर राजधानी लखनऊ की जीवनदायिनी गोमती नदी को भी निखारा जाएगा. इसके दोनों तटों पर तमाम पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. इसके साथ-साथ दोनों तरफ पार्किंग भी बनाई जाएगी. इसके लिए कवायद शुरू हो गई है.

कमेटी लेगी जायजा

लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट को निखारने के लिए एक कमेटी बनने जा रही है. इस कमेटी में लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, लखनऊ के नगरायुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत कई आलाधिकारी शामिल होंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

रिवर फ्रंट पर होंगे यह कार्यक्रम

मुकेश मेश्राम ने बताया कि भविष्य में गोमती रिवर फ्रंट पर वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ-साथ दूसरे स्पोर्ट्स भी कराए जाएंगे. वहीं रिवर फ्रंट पर फूड स्टॉल भी लगाने की योजना है.

खास बातें

  1. साबरमती नदी की तरह ही संचालन के लिए प्राधिकरण बनाया जाएगा.
  2. गोमती रिवर फ्रंट को पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पर्यटन के लिए प्रयोग किया जाएगा.
  3. कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी काम करेगी, जिसमें डीएम समेत कई अधिकारी शामिल होंगे.
  4. इस रिवर फ्रंट पर कला, साहित्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे.

गोमती नदी में छोड़ा गया हर रोज पानी

गोमती नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए हर रोज शारदा नदी से करीब 100 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिस वजह से इस समय गोमती नदी एकदम साफ और पानी से लबालब भरी है. आने वाले दिनों में गोमती और भी निर्मल होगी.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: स्मार्ट सिटी को लेकर मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details