लखनऊ: गोमती नगर विस्तार पुलिस ने क्लोन चेक बना कर 4 लाख 25 हजार रुपये खाते से निकालने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर अभियुक्त पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था. अभियुक्त पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद से अभियुक्त की तलाश और तेज कर दी गई थी. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पीयूष शुक्ला मूल निवासी जनपद कौशांबी के सैनी स्थित रघुनाथपुर है. फिलहाल अभियुक्त मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत केशव नगर में रह रहा था.
लखनऊ: 5 साल पहले क्लोन चेक बना कर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
लखनऊ की गोमती नगर विस्तार पुलिस ने क्लोन चेक के माध्यम से 4 लाख 25 हजार रुपये खाते से निकालने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर अभियुक्त पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शातिर किस्म का बदमाश है. इसके खिलाफ वर्ष 2015 में बैंक ऑफ बड़ौदा की गोमती नगर शाखा के प्रबंधक ने धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि अभियुक्त ने क्लोन चेक बनाकर बैंक में देकर खाते से 4 लाख 25 हजार रुपये निकाल लिया. जांच में पता चला कि जो चेक अभियुक्त ने बैंक में जमा किया था, वह क्लोन चेक था. मामले में अभियुक्त फरार चल रहा था. इस इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. अभियुक्त पियूष शुक्ला को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
वहीं मामले को लेकर इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार ने बताया कि अभियुक्त पीयूष के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक ने 2015 में एक अभियोग पंजीकृत कराया था. जिसमें उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से क्लोन चेक बना कर खाते से पैसे निकाले हैं. इस केस की विवेचना के साथ-साथ और भी कई चीजें सामने आई है. अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.