उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोमती नगर पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार - महिला से छेड़छाड़

यूपी की राजधानी के थाना गोमतीनगर पुलिस ने काफी समय से वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपी पर महिला से छेड़छाड़ और गाली-गलौज करने का आरोप है.

पुलिस की गिरफ्त में वांछित अपराधी
पुलिस की गिरफ्त में वांछित अपराधी

By

Published : Aug 29, 2020, 2:38 PM IST

लखनऊ: राजधानी के थाना गोमतीनगर पुलिस ने काफी समय से वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. गोमती नगर थाने में पीड़िता द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें विराम खंड निवासी मोहित कुमार कनौजिया अक्सर सार्वजनिक स्थल मंदिर के पास उसे आए दिन छेड़खानी गाली-गलौज व धमकी देता था.

इसके चलते महिला द्वारा इसकी सूचना थाना गोमतीनगर में दी गई थी. इसके बाद से काफी दिनों से गोमतीनगर पुलिस मोहित की तलाश कर रही थी. तभी आज मोहित को पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया और मोहित के खिलाफ गोमतीनगर पुलिस ने धारा 354(घ) ,323, 504, 506 में अभियोग पंजीकृत करके उसको जेल भेज दिया है.

आपको बता दें कि पुलिस उपायुक्त चारु निगम व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं थाना गोमतीनगर प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार व उनकी पुलिस टीम ने काफी समय से चल रहे वांछित अपराधी मोहित कनौजिया को जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details