उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 09 सितंबर से 20 अक्टूबर तक रहेंगी निरस्त - gomti express train

09 सितंबर से 20 अक्टूबर से चारबाग से दिल्ली, आगरा, पुरी, चण्डीगढ़ और अहमदाबाद जाने में यात्रियों को मुश्किल होगा. रेलवे टूण्डला स्टेशन पर मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है. इससे कई ट्रेनें 20 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी.

ट्रेनें रहेंगी निरस्त.

By

Published : Sep 2, 2019, 11:18 AM IST

लखनऊ:आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. गोमती एक्सप्रेस समेत सात जोड़ी ट्रेनें 9 सितंबर से 20 अक्टूबर तक संचालित नहीं होंगी. इन ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को सफर करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना होगा.

जानकारी देते संवाददाता.

ट्रेनें होंगी निरस्त-
टूंडला रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते लखनऊ से दिल्ली, आगरा, पुरी, चंडीगढ़ और अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा. ऐसे में इन रूटों पर यात्रियों को सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. टूंडला रेलवे जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा, जिससे सिग्नलों को ऑटोमेटिक किया जाएगा. इस वजह से ये ट्रेनें रद्द रहेंगी.

इसे भी पढ़ें:- डीआरएम मुरादाबाद ने रेलवे की सुरक्षा के संबंध में दिए निर्देश

इन ट्रेनों का संचालन रहेगा बाधित-
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गोमती एक्सप्रेस 9 सितंबर से 20 अक्टूबर, आगरा इंटरसिटी 9 सितंबर से 20 अक्टूबर, फरक्का एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 अक्टूबर, मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 4 से 11 अक्टूबर, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 5 सितंबर से 20 अक्टूबर, फरक्का एक्सप्रेस 28 सितंबर से 9 अक्टूबर और नीलांचल एक्सप्रेस 18 से 20 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी.

इसी तरह कुछ ट्रेनें लखनऊ नहीं आएंगी. इनमें आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 1 से 20 अक्टूबर तक चारबाग की जगह गाजियाबाद से रोजा-सीतापुर सिटी होते हुए गोरखपुर जाएगी. दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक बुढवल-सीतापुर सिटी-रोजा के रास्ते जाएगी. नई दिल्ली-दरभंगा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1 से 20 अक्टूबर तक गाजियाबाद से-रोजा-सीतापुर सिटी होते हुए चलेगी. इसी तरह गोरखधाम एक्सप्रेस 30 सितंबर से 20 अक्टूबर तक लखनऊ से मुरादाबाद, गाजियाबाद के रास्ते चलेगी.

कानपुर की जगह लखनऊ के रास्ते संचालित होने वाली ट्रेनों में भुवनेश्वर-आनंद विहार 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, रांची-आनंद विहार 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, भुवनेश्वर-आनंद विहार 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर, आनंद विहार-भुवनेश्वर 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, आनंद विहार-रांची 2 से 19 अक्टूबर, आनंद विहार-भुवनेश्वर 7 और 17 अक्टूबर, सियालदह-आनंद विहार 4 अक्टूबर, 11 और 19 अक्टूबर, सियालदह-आनंद विहार 18 और 15 अक्टूबर, संतरागाछी-आनंद विहार 30 सितंबर, 7 अक्टूबर और 14 अक्टूबर, गया-आनंद विहार 6 अक्टूबर और 13 अक्टूबर, हल्दिया-आनंद विहार 3 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को लखनऊ के रास्ते से होकर आगे के लिए जाएगी. इसी तरह से कुछ ट्रेनें रोक कर चलाई जाएंगी, तो कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details