लखनऊ : अखिल भारतीय भोजपुरी (Akhil bhartiya bhojpuri samaj) समाज ने गोमती तट के लक्ष्मण मेला मैदान के छठ घाट की सफाई का काम शुरू कर दिया है. समिति की ओर से सभी कर्मचारियों ने श्रमदान किया. गोमती तट पर मौजूद तमाम गंदगी को सभी ने मिलकर साफ किया. छठ पूजा 30 अक्टूबर को होगी.
इस दौरान अखिल भारतीय भोजपुरी समाज (Akhil bhartiya bhojpuri samaj) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि वर्षों से हम छठ पूजा की तैयारी करते चले आ रहे हैं. लाखों की संख्या में लोग यहां पर आते हैं और सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं. 36 घंटे का व्रत महिलाएं रखती हैं. यह व्रत महिलाएं अपने बेटे के लिए रहती हैं. छठ का उपवास निर्जला होता है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा में 28 अक्टूबर को नहाय खाय, 29 को खरना, 30 की शाम और 31 की सुबह अर्घ देकर छठपूजा का समापन होगा. इस दिन महिलाएं नदी के किनारे आकर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना कर अर्घ्य देती हैं.