लखनऊ: गोल्फ क्लब ने कोविड केयर फंड में दिए 50 लाख, CM योगी को सौंपा चेक - कोरोना वायरस
यूपी की राजधानी लखनऊ में गोल्फ क्लब ने सीएम कोविड केयर फंड में सहायता राशि दान की है. सीएम योगी को गोल्फ क्लब के अध्यक्ष और सचिव ने 50 लाख रुपये का चेक सौंपा है.
लखनऊ: गोल्फ क्लब की तरफ से बुधवार को सीएम कोविड केयर फंड में 50 लाख रुपये की सहायता दी गई है. गोल्फ क्लब के अध्यक्ष आईएएस अफसर मुदीकुल सिंघल और सचिव रजनीश चोपड़ा ने 50 लाख का चेक सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट किया है.
बता दें कि योगी सरकार की ओर से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सीएम कोविड केयर फंड की स्थापना की गई है. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों सहित बिजनेसमैन और अन्य से इस फंड में सहायता धनराशि देने की अपील की है. इसके अंतर्गत आगे आकर सरकारी विभाग, सामाजिक संगठन और आमजन भी कोविड केयर फंड में अपना योगदान दे रहे हैं.