लखनऊ : प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई से डिप्लोमा लेने वाले छात्रों के लिए अप्रेंटिस करने का एक बेहतर मौका बनारस रेल इंजन कारखाने (Banaras Railway Engine Factory) में निकला है. यहां पर अभ्यर्थियों से अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए आईटीआई डिप्लोमा धारकों के 300 पद और नॉन आईटीआई के लिए 74 सीट के लिए रेलवे बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वह फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर दोपहर 3:45 तक निर्धारित की गई है, जबकि अभ्यर्थी 27 नवंबर तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट की अपलोडिंग कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को http://blw.indian railway.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
बनारस रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आईटीआई डिप्लोमा धारकों के लिए कल 300 पदों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसमें 107 पद फिटर के, कारपेंटर के तीन पद, पेंटर के लिए 7 पद, मैकेनिक के लिए 67 पद, वेल्डर के लिए 45 पद व इलेक्ट्रीशियन के लिए 71 पद निर्धारित किए गए हैं, वहीं नॉन आईटीआई डिप्लोमा धारकों के लिए कुल 74 पद निकाले गए हैं, जिसमें फिटर के लिए 30 पद, मैकेनिक के लिए 15 पद, वेल्डर के लिए 11 पद और इलेक्ट्रीशियन के लिए 18 पद निर्धारित किए गए हैं, वहीं जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन पत्रों की उपलब्धता के आधार पर दिव्यांग कोटे, भूतपूर्व सैनिक एवं सेवारत जवानों अधिकारियों के लिए 3% सीटें आरक्षित होंगे.