लखनऊ:चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग को बड़ी सफलता उस वक्त मिली, जब शारजाह से विमान के जरिए लखनऊ पहुंचे एक तस्कर के पास से लगभग 39 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया. पकड़े गए सोने के बारे में कस्टम विभाग ने तस्कर से पूछताछ की तो तस्कर सोने के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जब्त करते हुए तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
शुुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे शारजाह से लखनऊ पहुंची इंडिगो की विमान संख्या 6ई-443 से लखनऊ पहुंचे यात्रियों की कस्टम जॉच की जा रही थी. उसी दौरान एक यात्री संदिग्ध लगने पर उसकी सघन तलाशी ली गई. यात्री के पास से 648.5 ग्राम सोना बरामद हुआ. इसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 39 लाख बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि तस्कर सोने को पेस्ट फार्म में ढालकर रेक्टेम में लेकर लखनऊ आया था. लेकिन, कस्टम विभाग की सतर्कता से पकड़ा गया. पकड़ा गया यात्री बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है.