उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 2.55 करोड़ रुपये का सोना

रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर 2 करोड़ 55 लाख रुपये का सोना पकड़ा (Gold worth Rs 2.55 crore seized at Lucknow airport Indigo airlines passengers) गया. यात्री सोने के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके और न ही कोई दस्तावेज पेश कर सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 6:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुका है सोना ले जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार को दो अलग-अलग विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों के पास लगभग 2 करोड़ 55 लाख रुपये का सोना कस्टम विभाग ने बरामद (Rs 2.55 Crore gold seized at Lucknow airport from Indigo airlines passenger)) किया. बरामद किए गए सोने के बारे में कस्टम विभाग ने यात्रियों से पूछताछ की. यात्री सोने के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके और न ही कोई प्रपत्र पेश कर सके. यात्रियों को कस्टम विभाग हिरासत में लेकर सोने के बारे में पूछताछ कर रही है.

इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6e1424 से शारजाह से लखनऊ पहुंचे यात्री की कस्टम विभाग द्वारा सघन तलाशी लेने पर उसके पास से पेस्ट के रूप में लगभग 554 ग्राम सोना बरामद किया गया. इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है. यात्री ने सोने को पेस्ट के रूप में ढालकर अपने रेक्टम में छिपा कर ला रहा था. एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की सतर्कता से यात्री पकड़ा गया.

इसी तरह एयर इंडिया की उड़ान संख्या आई एक्स 194 जो कि दुबई से लखनऊ पहुंची थी. कस्टम जांच के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध लगने पर उसकी सघन तलाशी ली गई. इस यात्री के पास से 3494 ग्राम सोना बरामद किया गया. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.20 करोड़ रुपये है. यह यात्री कॉफी मशीन के अंदर डालकर सोने को लखनऊ एयरपोर्ट लेकर पहुंचा था. यहां पर कस्टम विभाग को काफी मशीन संदिग्ध लगने पर उसकी जांच की. तब मशीन के अंदर से दो बेरिंग के आकार का सोना बरामद हुआ.

कस्टम विभाग में यात्री से सोने के बारे में पूछताछ की. दोनों यात्री सोने के बारे में नहीं बता सके. इसके बाद कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जप्त कर लिया. लखनऊ एयरपोर्ट पर लगातार सोना तस्कर पकड़े जा रहे हैं. इसके बावजूद सोना तस्कर तरीका बदलकर सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पकड़े गए एक तस्कर ने बताया कि वह 11 बार सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर लाकर उसे पार कर चुका है.

ये भी पढ़ें- अनोखे अंदाज में दिया जा रहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण, तैयार किया गया खास मुकुट

ABOUT THE AUTHOR

...view details