लखनऊ :राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दुबई से लखनऊ आए पांच व्यक्तियों के पास से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ है. यह सभी यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए सोने को लखनऊ लाए थे. सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया गया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एयरपोर्ट पर पकड़ा गया डेढ़ करोड़ रुपए का सोना - कस्टम विभाग
राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. दुबई से लखनऊ आए पांच लोगों के पास से सोने को जब्त किया गया है.
कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से लखनऊ पहुंचे 5 यात्रियों के पास से करीब 3 किलो 191 ग्राम सोना बरामद हुआ है. यह सभी यात्री फ्लाइट संख्या IX 1194 और 6E 8457 से लखनऊ पहुंचे थे. बरामद सोने की कुल कीमत 1 करोड़ 61 लाख 21 हज़ार 8 सौ 59 रूपये है. यात्री सोने को बेलनाकार एवं गोलाकार आकार में ढालकर दुबई से लखनऊ लाए थे. सोने को रोलर स्केट्स के हत्थे एवं मीट कटिंग, मिक्सर मशीन की बॉडी में छुपा कर लाए थे. इनमें से एक यात्री सोने को पेस्ट के रूप में ढालकर उसे अपने अंडर गारमेंट्स में छुपा कर लाया था. कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें -NCRB की रिपोर्ट में दावा- इस समय सबसे खतरनाक राजधानी की सड़कें