नई दिल्ली/लखनऊ : लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने शारजाह से आये एक फ्लाइट से 977 ग्राम गोल्ड बरामद किया है, जिसे तस्करी कर लखनऊ तक लाया गया था. दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, लखनऊ कस्टम ने सूत्रों से शारजाह से गोल्ड तस्करी की सूचना पर फ्लाइट नम्बर 6E-1412 की तलाशी में 977 ग्राम गोल्ड बरामद किया.
बरामद सोने को फ्लाइट के वॉशरूम में छुपा कर लखनऊ तक लाया गया था. इसकी कीमत 50 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. कस्टम की टीम ने सोने को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुट कर तस्करों का पता करने की कोशिश में लग गयी है. कस्टम विभाग को आए दिन इस तरह से सोने की तस्करी को रोकने के लिए सावधान रहना पड़ता है. इसके बावजूद सोने से लेकर नशीले पदार्थों और कीमती चीजों की तस्करी की कोशिशें होती रहती हैं.
हवाई जहाज के वॉशरूम में मिला 50 लाख का सोना - लखनऊ हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी
देश में सोने की तस्करी तेजी से बढ़ी है. इनमें कई मामले पकड़े जाते हैं. ऐसे ही कस्टम विभाग ने फ्लाइट के वॉशरूम से 50 लाख का सोना बरामद किया है. कस्टम की टीम ने सोने को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुट कर तस्करों का पता करने की कोशिश में लग गयी है.
50 लाख का सोना
पढ़ेंः 95 अपराधी एक साथ भेजे गए जेल, ऑपरेशन दस्तक के तहत हुई ये बड़ी कार्रवाई
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप