लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. शुक्रवार को दुबई से आए एक युवक के पास तलाशी के दौरान लगभग 699 ग्राम सोना बरामद हुआ. बरामद हुए सोने का मार्केट मूल्य लगभग 41 लाख रुपये है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 41 लाख रुपये का सोना - लखनऊ एयरपोर्ट से 41 लाख का सोना जब्त
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को दुबई से आए एक युवक के पास से लगभग 41 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया.
सीमा शुल्क विभाग द्वारा शुक्रवार को दुबई से लखनऊ लौटे एक युवक के पास से कुल 699 ग्राम सोना बरामद किया. वह विमान संख्या FZ-8325 से दुबई से लखनऊ आया था. एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण सोना पकड़ा गया. बरामद सोने का बाजार मूल्य लगभग 41 लाख रुपये है.
एयरपोर्ट पर तैनात उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया की यात्री सोने को वायर के रूप में डालकर अपने बैग की बीडिंग के रूप में छिपा रखा था. अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. इस मामले में पूरी कार्रवाई आयुक्त सीमा शुल्क वेद प्रकाश शुक्ला एवं अपर आयुक्त वेद प्रकाश सिंह के सफल दिशा निर्देशन में उप आयुक्त निहारिका लाखा तथा उनकी टीम के सदस्यों ने की.