उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 64 लाख रुपए का सोना - लखनऊ एयरपोर्ट

राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आये दो यात्रियों के पास से कस्टम विभाग की टीम ने 64.68 लाख रुपए का सोना पकड़ा. इनके पास से 1312 ग्राम सोना बरामद हुआ है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 64 लाख रुपए का सोना.
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 64 लाख रुपए का सोना.

By

Published : May 6, 2021, 2:51 AM IST

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतररास्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आये दो यात्रियों के पास से कस्टम विभाग की टीम ने 64.68 लाख रुपए का सोना पकड़ा. एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 936 से आये यात्रियों की कस्टम विभाग की टीम स्क्रीनिंग कर रही थी. इस बीच कस्टम विभाग को एक महिला और एक पुरुष यात्री पर शक हुआ. जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास 1312 ग्राम सोना मिला. जिसकी कीमत 64.68 लाख रुपए बताई जा रही है.

दरअसल, पिछले कई दिनों से लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम अलर्ट पर है. यहां पर बरती जा रही सख्ती के कारण आए दिन तस्कर पकड़े जा रहे हैं. बुधवार को दुबई से आई फ्लाइट में मह‍िला और पुरुष यात्री पर शक होने पर उनकी जांच की गई. इस दौरान उनके अंत:वस्‍त्रों से काले सेलो टेप में पेस्ट को ढक्‍कर सोना छुपाकर रखा म‍िला.

कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे 2 यात्रियों के पास से 64 लाख से अधिक का सोना बरामद किया गया है. दोनों यात्री सोने को पेस्ट के रूप में ढाल कर लखनऊ एयरपोर्ट सोना लाए थे. फिलहाल सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जप्त कर यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना महामारी : ले डूबी सरकार की अदूरदर्शिता !

ABOUT THE AUTHOR

...view details